IPL 2025: पंजाब किंग्स की शानदार जीत, RCB को घर में दी 5 विकेट से मात | RCB vs PBKS Highlights

IPL 2025 का रोमांच और बारिश में भीगता मुकाबला!

आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया, जिसने फैंस को भरपूर रोमांच दिया। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ, लेकिन बारिश की वजह से मैच 20 ओवर की जगह सिर्फ 14 ओवर प्रति पारी का हुआ। इसके बावजूद एक्शन, ड्रामा और ट्विस्ट की कोई कमी नहीं रही। पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए RCB को उनके ही घर में 5 विकेट से हरा दिया और पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई।


विराट और सॉल्ट का सस्ते में आउट होना पड़ा भारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और फिल सॉल्ट सस्ते में पवेलियन लौट गए। विराट ने मात्र 1 रन बनाया, जबकि सॉल्ट 4 रन बनाकर आउट हुए। इससे टीम पर दबाव और बढ़ गया।

टिम डेविड की फायरिंग इनिंग

जब पूरी टीम लड़खड़ा रही थी, तब टिम डेविड ने मोर्चा संभाला। उन्होंने केवल 26 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बेंगलुरु ने 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए।

पंजाब की शानदार गेंदबाज़ी

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने ज़बरदस्त अनुशासन दिखाया। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लेकर RCB की कमर तोड़ दी। गेंदबाजी के मोर्चे पर यह पंजाब के लिए एक क्लासिक परफॉर्मेंस रहा।

पंजाब की पारी - लक्ष्य का पीछा करते हुए उतार-चढ़ाव

96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। पावरप्ले में ही उन्होंने अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। प्रभिसमरन 13 रन बनाकर आउट हुए और प्रियांश आर्या ने 16 रनों की छोटी सी पारी खेली।

नेहल वढेरा का संयम और क्लास

मिडिल ऑर्डर में कुछ विकेट तेजी से गिरने के बावजूद नेहल वढेरा टिके रहे। उन्होंने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए और टीम को 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उनकी इस पारी में मैच जीतने का आत्मविश्वास झलकता है।

बेंगलुरु की गेंदबाजी ने किया संघर्ष

भले ही मैच RCB हार गई, लेकिन उनके गेंदबाजों ने हार नहीं मानी। हेजलवुड और भुवनेश्वर ने मिलकर 5 विकेट चटकाए और मैच को आखिरी तक रोमांचक बनाए रखा। मगर टीम को बल्लेबाज़ी में मिली असफलता भारी पड़ी।

Match Hero

मैन ऑफ द मैच: नेहल वढेरा (33* रन, नाबाद पारी)

पॉइंट्स टेबल पर असर

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने खुद को पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में पहुंचा दिया है। वहीं RCB के लिए ये उनके होम ग्राउंड पर तीसरी हार रही, जिससे वे चौथे स्थान पर फिसल गए। अब आने वाले मुकाबलों में उनके लिए वापसी करना ज़रूरी हो गया है।

Fans Reaction - सोशल मीडिया पर धमाल

इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई। नेहल वढेरा की शांत और मैच जिताऊ पारी की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं विराट कोहली के जल्दी आउट होने पर फैंस में मायूसी देखी गई। 

• ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा: "नेहल वढेरा इज़ द नेक्स्ट बिग थिंग! पंजाब को मिला एक मैच विनर।"

पंजाब का पलड़ा भारी, RCB को करनी होगी मेहनत

पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में साबित कर दिया कि वे क्यों इस बार के सबसे खतरनाक कंटेंडर्स में गिने जा रहे हैं। वहीं RCB को अपनी बैटिंग लाइनअप में कुछ बड़े बदलाव करने होंगे, ताकि वो आगामी मैचों में वापसी कर सकें। अगर आपको ये IPL 2025 का ब्लॉग पसंद आया हो तो हमें फॉलो करना ना भूलें। कमेंट करके बताएं आपको इस मैच का सबसे यादगार मोमेंट कौन सा लगा?और ऐसे ही और क्रिकेट अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ – जहां क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, जुनून है!

Post a Comment

Previous Post Next Post